NIT -Triple IT और बीआईटी मेसरा के खाली seat की काउंसलिंग 25 जुलाई से, जाने पूरी प्रक्रिया
2018 में थी 6000 सीटें खाली
जोसा काउंसलिंग से आई आई टी -एन आई टी -ट्रिपल आई टी एवं जी ऍफ़ टी आई के लिए दाखिला के प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है - जिन लोगों का नाम आया है वे १९ से २३ तारीख तक प्रक्रिया को पूरी करेंगे
इसके बाद सेंट्रल सीट अलॉटमेंट बोर्ड -बचे हुए सीटों की काउन्सलिंग करेगा - यहाँ ध्यान दे ये काउंसलिंग सिर्फ न आई टी -ट्रिपल आई टी एवं जी ऍफ़ टी आई के लिए होगी आई आई टी के लिए नहीं
क्या है काउन्सलिंग schedule -
Vacant सीट की जानकारी - २४ जुलाई -
रजिस्ट्रेशन - २५ से २७ जुलाई
फर्स्ट राउंड अलॉटमेंट - २८ जुलाई
फ्रीज -फ्लोट -स्लाइड ऑप्शन का उपयोग -२९ से ३१ जुलाई
राउंड २ सीट अलॉटमेंट -१ अगस्त
रिपोर्टिंग - २ से ५ अगस्त
एलिजिबिलिटी
१. जो जोसा काउन्सलिंग के लिए एलिजिबल थे वे इसके लिए भी हैं
२.जो जोसा काउन्सलिंग में भाग नहीं लिए -वे भी ले सकते हैं
३. जिन्हे जोसा काउन्सलिंग से सीट मिल गयी है -वे भी कर सकते हैं
४. जिन्हे जोसा काउन्सलिंग से आई आई टी मिल गया है -वे भी -एन आई टी -ट्रिपल आई टी एवं जी ऍफ़ टी आई के लिए कर सकते हैं
कहाँ पर होगी काउन्सलिंग -
https://csab.nic.in
GEN/GENEWS/OBC-NCL - Rs 36500
SC /ST -Rs 16500
१. जिहोने जोसा में भाग नहीं लिया , या सीट नहीं मिला या मिला भी तो सीट acceptance फी नहीं दिया -
२. कैंडिडेट जिनका ७थ रोड में अलॉटेड सीट आई आई टी था
३. कैंडिडेट जिन्हे एन आई टी -ट्रिपल आई टी एवं जी ऍफ़ टी आई अलॉट हो गया है -इस सीट को रखते हो स्पेशल राउंड में जाना चाहते हैं
इसके अलावा भी ६ अन्य प्रकार के नियम हैं - SC -ST के लिए विशेष प्रावधानों को भी जोड़ा गया है ध्यान से पढ़ेंगे
कितनी सीट थे खाली 2018 में -NIT -ट्रिपल आई टी और GFTI में
पुरे इंडिया में -6206
झारखण्ड में - 474
एन आई टी -जमशेदपुर - ५२
बी आई टी -मेसरा - 255
ट्रिपल आई टी -रांची -59
निफ्ट -हटिया -108
विकास कुमार -Career Counsellor & Founder Psychographic Society , Ranchi ने बताया १९ से २३ जुलाई को नामांकन के समय में ही ऑप्शन देना होगा की स्पेशल राउंड में जाना है या नहीं। २४ जुलाई को vacant सीट को ठीक से समझकर ही सही सीक्वेंस में चॉइस फिलिंग करना जरुरी है। स्पेशल राउंड का कट ऑफ बहुत नीचे जाता है -पिछला ट्रेंड समझें और बिना समझे निष्कर्ष से बचें |
CSAB 2019 का जारी हुआ काउंसलिंग schedule और बिज़नेस रूल- इसे भी पढ़े
Important Link:-